Sunday, January 10, 2021

इश्क में Blame Game, Guilt और Regret

 जब कोई जाने की सोच लेता है न

आपमें बेशुमार कमियां खोज लेता है

ऐसा जता देता है कि सारी ग़लती आपकी ही है

मन में अंदर तक भर देता है कि काश आपने वो बात न कही होती या

 वो काम न किया होता 

तो आज हमारा रिश्ता नहीं टूटता

छोड़ कर जाने वाला चला जाता है

पर आपके अंदर गहरा Guilt देकर जाता है

वो इसलिए कि आप ज़िंदगी भर Regret करें

और वो बड़ी आसानी से खुद को सही साबित कर आपके दिल को Guilt के बोझ से दबा देता है

ऐसा वो अपनी खुशी के लिए करता है

ताकि उसके मन में किसी तरह का अपराध बोध या Guilt न रहे

और वो आसानी से मूव ऑन कर सके

ये होता है Blame Game

सारी ग़लती आपकी निकाल कर आपको ज़िंदगी से निकाल देने का Blame Game

ताकि पूरी ज़िंदगी आप Regret करते रहें

रिश्तों में गलतियां कौन नहीं करता

उसने भी तो बहुत की होंगी

एक नहीं हज़ार की होंगी

पर आपने माफ कर दिया होगा 

या भूल गए होंगे

क्योंकि चाहते हैं आप उन्हें

कभी खोना नहीं चाहते

प्यार के साथ एक बहुत बड़ी दिक्कत है

जिससे करो वो आपको नहीं करता

और जो करता है वो खामियां नहीं

सिर्फ खूबियों को देखता है

इस दौर में प्यार बड़ा प्रैक्टिकल हो गया है

और जो प्रैक्टिकल हो जाए वहां प्यार कहां

प्यार तो हमेशा दिल से होता है

दिमाग से बिज़नेस किया जाता है

तो कोशिश हो कि कोई ग़लती न हो

और हम इंसान हैं ग़लतियां करते आए हैं

आगे भी करेंगे

गलती को सुधारने का मौका दिया जाता है

Blame Game खेलकर किसी को ज़िंदगी से आउट नहीं किया जाता

पर दुनिया का रिवाज ही यही है मेरे दोस्त

जाने वाला अपने दिल का हर बोझ आप पर डाल कर जाता है

ताकि कोसते रहो खुद को

पूरी ज़िंदगी

जो गया उसे जाने दो

खेल लेने दो उसे Blame Game

बस तुम अपना मन देखो

अपनी सच्चाई पर Focus करो

और याद रखो छोड़कर वो गए हैं तुमको

तुम तो साथ रहना चाहते थे

कुछ गलतियां हुईं हैं तो उन्हें सुधारो

अपने लिए

उन्हें भी धन्यवाद दो हमारी ज़िंदगी का सबक देने के लिए

जैसे प्यार एकतरफा नहीं होता

वैसे ही गलतियां भी एकतरफा नहीं होतीं

हां, कुछ गलतियों की माफी नहीं होती

पर अगर सारा Blame वो तुम पर डाल कर जा रहे हों

तो मुस्कुराते हुए उन्हें जाने दो

क्योंकि वो अपनी कमियां, अपनी गलतियां आप पर थोंप कर जा रहे हैं

अपना ख्याल रखना 

क्योंकि आपका ख्याल रखने कोई और नहीं आएगा

धर्मेंद्र केशरी Dharmendra Keshari

https://www.youtube.com/watch?v=7bfKnoSsmQM&pbjreload=101